छत्तीसगढ़

अंतरक्षेत्रीय कैरम और शतरंज प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक अंबिकापुर में

Advertisement

खेल भावना और कला के संगम का होगा आयोजन
Ambikapur में Chhattisgarh State Power Companies Limited की Kendriya Kreeda evam Kala Parishad के तत्वावधान में तीन दिवसीय Inter-Regional Carrom aur Chess Pratiyogita का आयोजन किया जा रहा है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, अंबिकापुर की मेजबानी में श्रम कल्याण केंद्र, विद्युत कॉलोनी परिसर, गांधीनगर अंबिकापुर में 12 से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में विद्युत विभाग की कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

तैयारियां जोर-शोर से जारी
मेजबान अंबिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता और क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष यशवंत शिलेदार ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि Kendriya Kreeda Samiti द्वारा दिए गए दायित्व को गरिमापूर्ण ढंग से निभाया जाएगा और खिलाड़ियों एवं अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होंगी।

राष्ट्रीय नियमों के तहत होंगे मुकाबले
आयोजन समिति के अध्यक्ष आवेदन कुजूर ने बताया कि कैरम और शतरंज दोनों प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय खेल नियमों के अंतर्गत खेली जाएंगी। इनका संचालन छत्तीसगढ़ राज्य कैरम संघ और जिला शतरंज संघ के रेफरियों की देखरेख में किया जाएगा। पूरी प्रतियोगिता पर केंद्रीय क्रीड़ा समिति द्वारा नियुक्त सेंट्रल ऑब्जर्वर की निगरानी रहेगी।

प्रदेशभर से खिलाड़ियों की भागीदारी
प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कैरम में 10 टीमों के 80 खिलाड़ी और शतरंज में 60 खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और सभी टीमें अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राष्ट्रीय चयन का अवसर
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 14 नवंबर को किया जाएगा। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और National Camp Selection के लिए चुना जाएगा। आयोजन समिति का उद्देश्य खेलों के माध्यम से कर्मचारियों में टीम स्पिरिट, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button