नुआगाँव ब्लॉक के ग्रामीण शराबियों से परेशान, कार्रवाई की मांग तेज

सुंदरगढ़। नुआगाँव प्रखंड अंतर्गत आने वाले गाँवों के निवासी इन दिनों शराबियों की हरकतों से भारी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात होते ही शराबी टोली बनाकर बंद दुकानों, खाली घरों, बस अड्डों, निर्जन स्थानों और खेतों में बैठकर शराब पीते हैं और देर रात तक हंगामा करते रहते हैं।
सुबह जगह-जगह शराब की टूटी बोतलें, डिस्पोजेबल गिलास और चिप्स के रैपर बिखरे मिलते हैं, जिससे न केवल पर्यावरण गंदा हो रहा है बल्कि निजी मकानों और दुकानों की साफ-सफाई भी प्रभावित हो रही है। कई बार इन टूटी बोतलों के कांच से बच्चे और अन्य लोग घायल हो चुके हैं, वहीं सड़क पर पड़े कांच के टुकड़ों से वाहनों के टायर पंक्चर होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं से उनका जीना मुश्किल हो गया है। अब उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।





