छत्तीसगढ़

जशपुर का मयाली नेचर पार्क बना नया एडवेंचर डेस्टिनेशन, पर्यटकों के लिए रोमांच और सुकून का संगम

Advertisement

जशपुर। हरे-भरे जंगलों, झरनों और खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे मयाली नेचर पार्क अब छत्तीसगढ़ के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में शुमार होता जा रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अब यहां रोमांचक जल क्रीड़ाओं का नया अध्याय जुड़ चुका है। स्पीड बोटिंग, कयाकिंग, एक्वा साइक्लिंग और बाउंस बोट जैसी गतिविधियों ने इस जगह को एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग बना दिया है।

प्रकृति की गोद में रोमांच का एहसास
मयाली जलाशय की स्वच्छ और शांत झील में अब रफ्तार और रोमांच दोनों का संगम देखने को मिलता है। सुबह की सुनहरी किरणों में जब स्पीड बोट्स पानी की सतह को चीरती हुई आगे बढ़ती हैं, तो रोमांच का अनुभव चरम पर पहुंच जाता है। वहीं, कयाकिंग करने वाले प्रतिभागी अपने संतुलन और साहस के बल पर लहरों से जूझते हुए आगे बढ़ते हैं—यह अनुभव आत्मविश्वास और ऊर्जा से भर देता है।

हर उम्र के लिए आकर्षण
एक्वा साइक्लिंग युवाओं और परिवारों के बीच सबसे लोकप्रिय गतिविधियों में शामिल हो चुकी है। यह जल पर चलने वाली साइकिल रोमांच और सुकून का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। वहीं बच्चों और ग्रुप टूरिस्ट्स के लिए बाउंस बोट पूरी तरह मस्ती और हंसी से भरा अनुभव देती है। नावों की आवाजें, पानी की छलकती लहरें और झील किनारे की ठंडी हवाएं पूरे माहौल को जीवंत बना देती हैं।

सुरक्षा और स्थानीय सहभागिता पर जोर
सभी एडवेंचर गतिविधियाँ प्रशिक्षित स्टाफ और गाइड की निगरानी में संचालित की जा रही हैं। प्रतिभागियों को लाइफ जैकेट सहित सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर संचालन में शामिल किया गया है, जिससे यह पहल पर्यटन के साथ-साथ रोजगार सृजन का माध्यम भी बन रही है।

इको-टूरिज्म में जशपुर की नई पहचान
जशपुर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की यह पहल जिले की प्राकृतिक धरोहर को नया जीवन दे रही है। मयाली नेचर पार्क अब केवल एक पिकनिक स्पॉट नहीं, बल्कि इको-टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।

प्रकृति की गोद में बसा मयाली नेचर पार्क हर उस पर्यटक को एक यादगार अनुभव देता है, जहां सुकून, रोमांच और संस्कृति का सुंदर संगम महसूस किया जा सकता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button