जिला न्यायालय बेमेतरा में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का गरिमामय आयोजन, न्यायपालिका की उत्कृष्ट यात्रा पर जताया गर्व

बेमेतरा, 1 नवंबर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती वर्ष जिला न्यायालय बेमेतरा के लिए विशेष और गौरवपूर्ण रहा। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज नंद दास ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा राज्य की रजत जयंती पर दिए गए संदेश का वाचन किया।
मुख्य न्यायाधीश ने अपने संदेश में समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राज्य की न्यायपालिका ने बीते 25 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, लंबित प्रकरणों को कम करने और न्यायिक अवसंरचना को सशक्त करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जनहित से जुड़े विषयों में स्वतः संज्ञान लेकर नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जा रही है, जो न्यायपालिका की उत्कृष्टता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत के साथ हुई। अपने उद्बोधन में प्रधान जिला न्यायाधीश सरोज नंद दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने अपनी 25 वर्षों की यात्रा में न्यायिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि “न्यायपालिका का उद्देश्य केवल निर्णय देना नहीं, बल्कि समाज में न्याय के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत करना भी है।”




