छत्तीसगढ़

अमित बघेल के खिलाफ लामबंद हुए सिंधी समाज, अग्रवाल समाज एवं भाजपा के पदाधिकारी

Advertisement



अमित बघेल के द्वारा विगत दिनों की टिप्पणी पर नाराज होकर एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

गौरेला : छत्तीसगढ़ क्रांति सेना एवं जोहार पार्टी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा विगत दिनों सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल भगवान, अग्रवाल समाज के आराध्य देव अग्रसेन महराज एवं जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर आज गौरेला के सिंधी समाज अग्रवाल समाज एवं भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही को ज्ञापन सौंप कर कड़ी दंडनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की!

गौरेला में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बड़ी संख्या ने अग्रवाल समाज, सिंधी समाज और भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंप कर अमित बघेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कार्यवाही की मांग की!
ज्ञापन सौंपने पहुंचे नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है यह की शांत फिजा में जहर घोलने का काम अमित बघेल ने किया है धर्मगुरु, महापुरुष एवं आराध्य देवों के खिलाफ की गई टिप्पणी की निदा करती हु और इसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करती हु!

सिंधी समाज के अध्यक्ष जयप्रकाश शिवदासानी ने मांग की कि अमित बघेल के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही होनी चाहिए,  अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दिलीप केडिया अमित बघेल के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की,  नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि ऐसे लोग राजनीति के चक्कर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते है इनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए!

इस अवसर पर विष्णु अग्रवाल, बृजलाल सिंह राठौर, राजेश अग्रवाल रज्जे, तापस शर्मा, बालकृष्ण अग्रवाल, मनोज विश्वकर्मा, अंकुर विश्वकर्मा, रोहणी राठौर, राहुल चतुर्वेदी, भगत मेठवानी, राकेश दुबे, आरेश रामनानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज अग्रवाल समाज और भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे!

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button