छत्तीसगढ़

सक्ती में तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप: किसान ने रिश्वत लेकर काम न करने की लगाई गंभीर शिकायत

Advertisement

सक्ति जिले से बड़ी खबर – भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप एक किसान ने मनमोहन प्रताप सिंह तहसीलदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है जहां पर की किसान श्यामलाल पटेल टेमर निवासी ने तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह को जमीन के किसी काम से डेढ़ लाख रुपए दिए थे जहां पर की श्यामलाल पटेल ने एक आईविटनेस वेदराम टंडन को अपने साथ ले जाकर तहसीलदार के निवास पर पूरे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत दी और यह डेढ़ लाख रुपए एक साल पहले यानी 2024 में दी थी

लेकिन तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद भी किसान श्यामलाल का जमीन संबंधी कार्य नहीं किया और लगातार तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह के पास जमीन संबंधी कार्य के लिए गुहार लगाते रहें लेकिन तहसीलदार ने न तो कोई काम किया और न ही डेढ़ लाख रुपए रिटर्न किया और किसान ने यह डेढ़ लाख रुपए उधार लेकर तहसीलदार को दिया था लेकिन किसान को कोई राहत नहीं मिली और गरीब किसान ने थक-हार तहसीलदार की शिक़ायत मीडिया को दी और एक विशेष हम आपको बता दें कि यह मनमोहन प्रताप सिंह तहसीलदार पहले भी अपनी कार्यशैली के लिए कलेक्टर सक्ति ने डिग्री निष्पादन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर चुके हैं

और इस तहसीलदार की कलेक्टर सक्ति ने डिग्री निष्पादन प्रकरण कार्यवाही नहीं करने पर यह कारण बताओ नोटिस जारी किया था और इस खबर को प्रिंट मीडिया ने 12 अक्टूबर 2024 को इस खबर को प्रकाशित भी किया था और आज़ हमारे मीडिया चैनल को हमसे संपर्क करके तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह की करतूत को बयां किया है और किसान श्यामलाल पटेल की बाइट लेने के बाद हमारी टीम ने तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह जो कि वर्तमान पदस्थापना सक्ति के भोथिया तहसील में नवीन पदस्थापना हुआ है

तो हमारे टीम इस गंभीर मामला पर तहसील भोथिया जाकर तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह का पक्ष जाना जहां पर की तहसीलदार ने हमारे कैमरे के सामने किसान श्यामलाल द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया, लेकिन जो किसान के पास एक गवाह का होना यह पुख्ता तो कर रहा है कि किसान की बातों में वज़न ज्यादा है न कि तहसीलदार के बयान में और यह तहसीलदार के ऊपर पहले भी आरोप लगे थे देखिए पीड़ित किसान श्यामलाल पटेल,गवाह वेदराम और तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह की बाइट, ऋषिराज शर्मा In24live beauro Chief raigarh ki report

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button