राउरकेला में झरने में डूबने से दो छात्रों की मौत, चार सुरक्षित

राउरकेला के ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र के बीरकेरा पंचायत के रांझ और फुलझर गांव के पास स्थित झरने में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। राउरकेला के सेक्टर 20 स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल के छह छात्र मनोरंजन के लिए झरने में नहाने गए थे। अचानक पानी का बहाव तेज होने से सभी छात्र गहरे पानी में फंस गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत से चार छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन दो छात्र पानी में बह गए और उन्हें निकालने पर उनकी मौत हो चुकी थी। सभी छात्रों को राउरकेला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दो की पुष्टि मृत घोषित की।
हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक दोनों छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से झरने के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।




