छत्तीसगढ़

केशवपुर के सुने मकान से चोरी के मामले मे 02 विधि से संघर्षरत बालक, खरीददार आरोपी समेत कुल 06 आरोपियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही

Advertisement

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई कार्यवाही।
:- आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चोरी का सामान सोने चांदी का जेवरात कुल कीमती मशरुका लगभग 05 लाख रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी किया गया बरामद।
:- आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार सख्त वैधानिक कार्यवाही।


⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्य प्रकाश सिंह साकिन केशवपुर थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 03/10/25 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02/10/25 के दोपहर मे प्रार्थी अपने घर में लॉक लगाकर सपरिवार अपने पुश्तैनी घर नागपुर जिला एमसीबी गया था जो दिनांक 03/10/25 को घर वापस आया और घर के अंदर घुसकर देखा कि छत के उपर का दरवाजा खुला हुआ था एवं अंदर मेन गेट का ताला टुटा हुआ था तब प्रार्थी के रूम अंदर रखा अलमारी का लॉक टुटा हुआ था और अलमारी में रखा सोने का गले का हार, 02 जोड़ा कान का झुमका,

सोने का कंगन, सोने की नाक की फुल्ली, ज्युतिया लॉकेट सोने का, मंगलसूत्र, सोने का चैन का लोकेट, सोने का अंगुठी, चांदी का पायल, बिछिया, सिक्का, चैन, लॉकेट, कमरधनी, कड़ा चांदी का रेडमी नोट 9 प्रो मोबाईल 01 नग, ईयर फोन, स्मार्ट वार्च एवं अलमारी में रखा नदगी 30,000 रुपये को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 568/25 धारा 331(4), 305 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ मामले को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस टीम को मामले के आरोपियों का तत्काल पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो युवक मनीष सोनकर और रमेश सेमरिया अपने पास रखे जेवरात को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे है,

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दोनों संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम *(01) मनीष सोनकर पिता नागेन्द्र सोनकर उम्र 18 साल 04 माह साकिन- कार्मेल स्कूल के पास नमनाकला थाना गांधीनगर (02) रमेश सेमरिया आत्मज बिगुल राम उम्र 41 वर्ष साकिन परसोड़ी खुर्द थाना दरिमा* का होना बताया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताये कि घटना दिनांक को आरोपीगण अपने अन्य 02 साथियो के साथ मिलकर प्रार्थी के सुने मकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।

⏩ आरोपियों द्वारा चोरी किये गये जेवर में से कुछ जेवर को आरोपी रमेश सेमरिया के माध्यम से सोनार विनोद गुप्ता को 21,000/- रूपये मे सोना का लरी वाला झुमका और फुल्ली एवं सोनार संजय सोनी को 68000/- रुपये में सोने का चेन लाकेट लगा हुआ को बेचना बताया। मामले मे पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले मे शामिल खरीददार आरोपी विनोद गुप्ता आत्मज स्व. सीताराम गुप्ता उम्र 54 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर, संजय सोनी आत्मज जिम्मेदारी सोनी उम्र 45 वर्ष साकिन हनुमान मंदिर के पास थाना मणीपुर एवं चोरी की घटना मे शामिल अन्य 02 विधी से संघर्षरत बालको को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनीष सोनकर के कब्जे से 01 नग सोना का ज्यूतीया माला सहित,

02 सोने का अंगुठी, 01 जोड़ी सोना का झुमका, 18 नग चांदी का बिछीया, 03 नग चांदी का लॉकेट, 01 नग रेडमी मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी नंबर सीजी/15/इएफ/3665 जप्त किया गया, मामले मे शामिल 02 विधी से संघर्षरत बालको से पृथक पृथक 02 नग चांदी का कड़ा, एक इयरफोन, 01 नग पेनड्राईव एवं घटना में इस्तेमाल नेलकटर जप्त किया गया है, सोनार विनोद गुप्ता से सोना का कान का लरी वाला झुमका और नाक का सोना का फुल्ली जेवरात को गलाया हुआ हालत में, एवं सोनार संजय सोनी से सोने का चेन लाकेट लगा हुआ एवं आरोपी रमेश सेमरिया से जेवर चांदी का हाथ का कड़ा 03 नग, चांदी का चैन लॉकेट लगा हुआ 01 नग, 03 जोड़ी पायल को जप्त किया गया है मामले के आरोपी एवं विधी से संघर्षरत बालको द्वारा बेचे गये आभूषणों से प्राप्त रकम को खाने पिने एवं घुमने फिरने में खर्च करना बताया गया है।

⏩ मामले के आरोपी रमेश सेमरिया, विनोद गुप्ता, संजय सोनी के द्वारा विवेचना में सहयोग करने पर चेक लिस्ट कार्यवाही कर छोड़ा गया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा साक्ष्य छिपाने एवं चोरी कि संपत्ति खरीद बिकी करने पर धारा 238, 317(2), 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी गयी है। मामले मे गिरफ्तार आरोपी मनीष सोनकर एवं अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करते हुए बालिग़ आरोपी मनीष सोनकर को प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, मामले मे शामिल 02 विधि से संघर्षरत बालको को प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक रमन मण्डल, सत्यम सिंह, गीता प्रसाद, मोती राम सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button