जशपुर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 19 गौ वंश तस्करों के चंगुल से छुड़ाए, 4 गिरफ्तार

जशपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “शंखनाद” के तहत जशपुर पुलिस ने हाल ही में दो बड़े मामलों में 19 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। थाना तुमला और सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुई कार्रवाई में चार गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
थाना तुमला क्षेत्र में 7 अक्टूबर को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 15 गौ वंशों को पकड़ लिया। आरोपी पैदल इन्हें उड़ीसा राज्य के सिकाजोर गांव ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में कुमार यादव, राजकुमार साय, उपेन्द्र यादव और रोहित यादव शामिल हैं। सभी पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र में 8 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सीटोंगा, बरपानी से 4 गौ वंशों को मुक्त कराया। इस मामले में आरोपी तस्कर अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार कर रही है और ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा।




