सरगुजा रेंज पुलिस की नई पहल — अब आम नागरिकों और पुलिस के बीच होगा सीधा डिजिटल संवाद

सरगुजा। जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय और पारदर्शिता स्थापित करने के उद्देश्य से सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक कुमार झा ने एक नई डिजिटल पहल की शुरुआत की है। उन्होंने आम नागरिकों के लिए क्यूआर स्कैनर कोड लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से लोग सीधे अपने मोबाइल फोन से फीडबैक दे सकते हैं, सुझाव भेज सकते हैं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि यह सिस्टम जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सरल और सशक्त माध्यम बनेगा। अब लोग अपने क्षेत्रों के थाना या चौकी के कार्यों के बारे में राय दे सकेंगे, और इन फीडबैक की स्वयं आईजी स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रत्येक फीडबैक पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह क्यूआर कोड सरगुजा रेंज के सभी जिला मुख्यालयों, थाना-चौकियों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा, ताकि नागरिक आसानी से इसका उपयोग कर सकें।
आईजी झा ने कहा, “यह पहल पुलिसिंग में सुधार, जवाबदेही और जनता के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इससे पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद और पारदर्शिता में वृद्धि होगी।”
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जशपुर शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस क्यूआर कोड का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपनी राय, सुझाव व शिकायतें सीधे पुलिस तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि जशपुर पुलिस इस पहल का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।
डिजिटल क्यूआर कोड प्रणाली सरगुजा रेंज में पुलिसिंग की गुणवत्ता बढ़ाने, नागरिक सुविधा में सुधार करने और जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





