मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस का धरना

प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर सोनमुड़ा में जिलाध्यक्ष गजमती भानु के नेतृत्व में प्रदर्शन
पेंड्रा- 21/12/2025 कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार के नेतृत्व में देश में ग़रीबी उन्मूलन के उद्देश्य से प्रारंभ की गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) से महात्मा गांधी का नाम विलोपित किए जाने के विरोध में आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

यह धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती गजमती भानु के नेतृत्व में सोनमुड़ा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को महात्मा गांधी के विचारों और गरीब, मजदूर एवं ग्रामीण जनता के अधिकारों पर सीधा हमला बताया।
धरना को संबोधित करते हुए छाया विधायक गुलाब राज ने कहा आज हम यहाँ सोनमुड़ा में एकत्र होकर केंद्र सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मुद्रिका सर्राटी ने कहा मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब परिवारों के जीवन की सुरक्षा है।

यह योजना महात्मा गांधी के विचार — श्रम, स्वावलंबन और सम्मान — पर आधारित है। गांधी जी का नाम हटाना उनके विचारों को मिटाने की साज़िश है। सरपंच संघ अध्यक्ष लालचंद सोनवानी ने कहा कांग्रेस पार्टी इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक महात्मा गांधी का नाम मनरेगा में वापस नहीं जोड़ा जाता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गजमती भानु ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि करोड़ों गरीब परिवारों के लिए सम्मानपूर्वक रोजगार की गारंटी है, जिसे कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर लागू किया था।
इस योजना से गांधी जी का नाम हटाना उनकी विचारधारा को मिटाने का प्रयास है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी। धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महात्मा गांधी के नाम को पुनः योजना में जोड़ने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, के साथा साथ जिलाध्यक्ष गजमती भानु गुलाब राज मुद्रिका सर्राती लालचंद सोनवानी राहुल भाइना श्वेता मिश्रा सविता राठौर पुष्पराज डायमंड शिवाय दुबे विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





