छत्तीसगढ़

विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयासों से प्रेमनगर को मिली ऐतिहासिक सड़क सौगात

Advertisement

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चरण-4) के तहत 20 ग्राम पंचायतों में लगभग 69.97 किमी सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है। विधायक भूलन सिंह मरावी के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चरण-4) के अंतर्गत बैच-1 में क्षेत्र को बड़ी सड़क सौगात प्राप्त हुई है। योजना के तहत प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 69.97 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है,

जिस पर लगभग 54 करोड़ 99 लाख 7 हजार 745 रुपये की लागत आएगी। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण अंचलों की कनेक्टिविटी सशक्त होगी तथा वर्षों से चली आ रही सड़क संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चरण-4) के अंतर्गत जिन 20 ग्राम पंचायतों को इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, उनमें प्रमुख रूप से सूरजपुर, स्वापा, रामानुजनगर, बनखेतापरा, शिवनगर, पारवतीपुर, महेशपुर, लक्ष्मणपुर, महगई, अन्नपूर्णा, लक्ष्मीपुर, राजापुर, गोपीपुर, दवना कतेलपारा, अर्जुनपुर, मोहनपुर, गणेशपुर एवं दुर्गापुर शामिल हैं।

इन ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली जिन प्रमुख सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है, उनमें
बनखेतापरा से कतेलपारा, शिवनगर से सालका सराईपारा, उमेश्वरपुर से पारवतीपुर, महेशपुर से तेंदुपारा, तारा प्रेमनगर से शिवनगर, महेशपुर से लक्ष्मणपुर धवईटिकरा, महगई रोड से पांडे कतेल, महगई रोड से जोबा कटेला, भगवानपुर से अन्नपूर्णा देवरियापारा, कर्मी टिकरा से लक्ष्मीपुर, राजापुर से राजापुर गौटियापारा, गोपीपुर से बिशुनपुर, परशुरामपुर से उमेश्वरपुर मोहनपुर पंडोपारा, शाल्ही से दवाना कतेलपारा, अर्जुनपुर से माधवपुर, महादेव सरना से उपका घुतरा, मोहनपुर से रामेश्वरम, गणेशपुर कर्मी डुग्गु से चिउरा पखना तथा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 (एनएच-43) तिलसिवां से भैसामार गोंडपारा, लांची से लांची सत्तीपारा जैसे कई महत्वपूर्ण मार्ग शामिल हैं।

इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं व्यापारिक गतिविधियों को भी नया प्रोत्साहन प्राप्त होगा। कई बसाहटों को पहली बार पक्की सड़क की सुविधा मिलने जा रही है, जिससे ग्रामीण जीवन की तस्वीर बदलने की उम्मीद है। इस अवसर पर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि प्रेमनगर विधानसभा का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और आगे भी विकास कार्यों की गति को बनाए रखा जाएगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं क्षेत्रवासियों ने इस बड़ी सौगात के लिए विधायक श्री मरावी का आभार जताते हुए इसे प्रेमनगर विधानसभा के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button