एलिफेंट मुवमेंट को 24 दिसंबर तक रद्द रहेगी 17 मेमू ट्रेनें यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी ,

चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों के आसपास हाथियों के विचरण से थम रहे हैं ट्रेनों के पहिए
चक्रधरपुर । चकधरपुर रेल मंडल सह पड़ोसी रेल मंडलों में एलिफेंट मुवमेंट को लेकर 22 से 24 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द रहेगी। हाल में आसाम में रेलपटरी पार कर रहे राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से आठ हाथियों की दर्दनाक मौत के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन ने हाथियों एवं ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा के लिए मंडल से होकर चलने वाली कई मेमू ट्रेनों को 24 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया है।
मौजूदा कुहासा के मौसम को देखते हुए भी चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली लंबी दूरी के ट्रेनों की गति कम करने का आदेश दिया गया है।
22 से 24 दिसंबर तक रद्द रहने वाली ट्रेनों में
राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, टाटा-राउरकेल-टाटा मेमू, हटिया झारसुगुड़ा-हटिया मेमू, राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला मेमू, बीरमित्रपुर-बरसुंवा-बीरमित्रपुर पैंसेजर, टाटा-बड़बिला-टाटा मेमू, टाटा-गुवा-टाटा मेमू और चक्रधरपुर-टाटा-खड़गपुर-चक्रधरपुर मेमू शामिल हैं।





