राजेश कुमार बने प्रथम जिला वारियर्स रेपिड ओपन चेस चैंपियनशीप-2025 के विजेता

चेस अकादमी में संपन्न हुआ एकदिवसीय प्रथम जिला वारियर्स रेपिड ओपन चेस चैंपियनशीप-2025
बतौर मुख्य समाज सेवी शिक्षाविद प्रवीर प्रमाणिक ने विजेता और उपविजेताओं को किया पुरस्कृत
चक्रधरपुर पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन चाईबासा के तात्वाधान में चक्रधरपुर चेस अकादमी में रविवार को प्रथम जिला वारियर्स रेपिड ओपन चेस चैंपियनशीप-2025 का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम जिला शतंरज एसोसिएशन के सचिव बसंत खंडेलवाल ने विधिवत रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर चेस अकादमी के वरिष्ठ खिलाड़ी सह चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के पूर्व एसीएमएस डा. एस सोरेन सेरसा चेस अकादमी के चेस सचिव विश्वजीत चटर्जी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।


ओपन टू आल प्रतियोगिता में प्रत्येक स्पेल में 7-7 राउंड का मैच हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार 3 हजार सह ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार सह ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 15 सौ सह ट्रॉफी एवं चतुर्थ, पांचवा स्थान के लिए क्रमश: 12 सौ और एक हजार रुपया एवं ट्रॉफी के साथ साथ छठे से दशवें पुरस्कार के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया गया। बेस्ट वुमेन में प्रथम पुरस्कार एक हजार सह ट्रॉफी पांचवे स्थान तक विजेताओं को ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया।

ये हुए पुरस्कृत चेस अकादमी परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व शिक्षाविद प्रवीर प्रमाणिक, डा.एस सोरेन, गौतम नायक, विश्वजीत चटर्जी ने सिलसिलेवार ढंग से टाप टेन के प्रथम पुरस्कार राजेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार कुश मुंदड़ा, तृतीय पुरस्कार कमलकिशोर देवनाथ, चतुर्थ पुरस्कार बसंत खंडेलवाल, पांचवा पुरस्कार शत्रूघ्न सिंह, छठा पुरस्कार एकांश शाह, सांतवां पुरस्कार हर्ष मुरारका, आंठवां पुरस्कार श्रीदास प्रिप्रोज्वाला, नौंवा पुरस्कार अनमोल मुरारका व दशवां पुरस्कार भरत सिंह को प्रदान किया गया।
उसी प्रकार टाप पांच महिला खिलाड़ी में प्रथम ऋषिका शर्मा, द्वितीय पुरस्कार सौम्यप्रभा, प्रियदर्शिनी महतो, चतुर्थ पुरस्कार के जेसी ग्रेस और पांचवा पुरस्कार सेविना हेस्सा को प्रदान किया गया।

उसी प्रकार अंडर-7 में प्रथम बालक वर्ग में आसुतोष महतो, द्वितीय रित्विक कुमारी ,बालिका वर्ग में प्रथम प्रज्ञा कुमारी और द्वितीय शाहन्या सिंह अंडर-9 में बालक वर्ग में प्रथम जी अरव द्वितीय आहान मजुमदार, बलिका वर्ग में प्रथम मारया शाह प्रथम और विनिका केजरीवाल द्वितीय अंडर -11 में प्रथम बालक वर्ग में हिमांशु महतो प्रथम और ईशान केजरीवाल द्वितीय बालिका वर्ग में प्रथम आराध्या सिंकु द्वितीय अदित्री दे एवं अंडर-13 बालक वर्ग में प्रथम प्रत्युश गुप्ता द्वितीय आदित्यवर्द्धन शर्मा एवं बलिका वर्ग में प्रथम समृद्धि प्रिया और द्वितीय पुरस्कार निविया घोष को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के सह सचिव सह प्रशिक्षक मनीष शर्मा, सेरसा चेस अकादमी के मुख्य कोच मनीदीप मुखी वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश कुमार, शत्रुघ्न सिंह, कमल देवनाथ सहित अकादमी एवं जिला शतरंज एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे।





