50 बोरी अवैध धान से भरा पिकअप जब्त

बलरामपुर, 21 दिसम्बर 2025/ जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में थाना बलरामपुर के अंतर्गत एक पिकअप में अवैध रूप से 50 बोरी धान परिवहन की सूचना प्राप्त होते ही बलरामपुर एसडीएम श्री अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में तहसीलदार श्री रवि भोजवानी के साथ राजस्व विभाग टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप सहित अवैध धान को पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में लगभग 50 बोरी अवैध धान लोड था, जिसे बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन जा रहा था। प्रशासनिक टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की और धान को कब्जे में लेकर वाहन को बलरामपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता ने कहा है कि जिले में धान खरीदी सीजन के दौरान प्रत्येक स्तर पर अवैध गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। चेक पोस्टों पर निगरानी को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा है कि आगे भी अवैध परिवहन , भंडारण गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।





