ट्रेक मेन पवन कुमार के बिजली के चपेट में आने से मौत का मामला

मेंस यूनियन ने किया बिजली विभाग कार्यालय का घेराव
नोवामुंडी थाना में बिजली विभाग के खिलाफ किया केस दर्ज ,
शनिवार रात को क्वार्टर में बिजली की चपेट में आने से ट्रैक मेंटेनर पवन कुमार की हुई थी मौत
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी रेलवे कालोनी के क्वार्टर नंबर ई-11/3 में बिजली के चपेट में आने से मौत का शिकार हुए ट्रेक मेन पवन कुमार की घटना को लेकर आज मान्यता प्राप्त मेंस यूनियन के डांगोवापोसी शाखा की और बिजली विभाग पर की लापरवाही का आरोप लगाकर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया गया। मेंस यूनियन के शाखा सचिव जे पी दास एवं सदस्य इंद्रजीत गोप के नेतृत्व में लगभग 70 से ज्यादा लोगों ने बिजली विभाग का घेराव किया। काफी देर तक बिजली विभाग के खिलाफ सदस्यों ने नारे बाजी की लेकिन कोई भी अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचा।
अंत में जेपी दास एवं इंद्रजीत गोप के द्वारा नोवामुंडी थाना में बिजली विभाग के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। आज बिजली विभाग के घेराव के दौरान कुछ कर्मी बिजली विभाग के अधिकारी के आवास पर पहुंचे और कार्यालय आने को कहा लेकिन अधिकारियों एवं उनके परिजनों के द्वारा उन्हें गाली ग्लौच किया गया। इस घटना से क्षूब्ध होकर मेंस यूनियन के सदस्यों एवं मृतक के साथी ट्रेक मेनों के द्वारा नोवामुं़डी थाना में बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ट्रेक मेंटेनर पवन कुमार के शव का हुआ पोस्टमार्टम
शव पैतृक गांव के लिए रवाना
डांगोवापोसी के ट्रेक मेंटनर पवन कुमार के शव का आज चाईबासा सदर अस्पाताल में पोस्टमार्टम किया गया एवं शव को एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव-शोशराय बिहार शरीफ जिला नालंदा, बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। शव का अंतिम संस्कार के लिए शव लेने चाईबासा पंहुचे पिता प्रमोद कुमार एवं भाई को रेलवे कार्मिक विभाग के कल्याण शाखा की ओर से दस हजार रुपया का सहायता राशि प्रदान की गई।
दूसरी ओर रेलवे की और से विभागीय कार्यवाई शुरु कर दी गई है। बतातें चलें कि स्नातक शिक्षा प्राप्त पवन कुमार का 31 अगस्त 2019 को डांगोवापोसी में रेलवे इंजिनियरिंग विभाग में ट्रेक मेंटनर-4 के तौर पर नियुक्ति हुई थी। बताया जाता कि पवन कुमार की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। ट्रेक मेंटनर पवन कुमार की पिछले रविवार रात को अपने क्वार्टर में बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी।





