पहाड़ी कोरवा ग्राम कुदर एवं पटोरा पहुंचे नव पदस्थ कलेक्टर

पीएम आवास योजना के ग्रामीण आवास पखवाड़ा में हुए शामिल
पूर्ण आवासों की जानकारी लेकर अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को समय पर उपचार उपलब्ध कराने, आंगनबाड़ी भवन, महतारी सदन शीघ्र पूर्ण करने के भी दिए निर्देश
अंबिकापुर, 20 दिसंबर 2025/ नव पदस्थ कलेक्टर श्री अजीत वसंत आज लुण्ड्रा विकासखंड के पहाड़ी कोरवा ग्राम कुदर एवं पटोरा पहुंचे। यहाँ वे पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आयोजित ग्रामीण आवास पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्राम कुदर में स्वीकृत एवं पूर्ण आवासों की जानकारी ली तथा अपूर्ण आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु आवश्यक योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल एवं सड़क व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटोरा का निरीक्षण भी किया। यहाँ उन्होंने स्वास्थ्य स्टाफ की समय पर उपस्थिति पंजी, दवाइयों की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव की स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्टोर रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देते हुए सुरक्षित प्रसव के साथ माहवार प्रसव की जानकारी संधारित करने तथा रिक्त पदों की जानकारी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहाँ आने वाले मरीजों को समय पर समुचित उपचार मिले।

कलेक्टर श्री वसंत ने ग्राम पटोरा में निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण कर महिला स्व-सहायता समूहों एवं सीएलएफ को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन पूर्ण होने के पश्चात सदन को कार्यशील करने तथा इसके नियमित संचालन हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन सीएससी सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक सेवाओं के संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, एपीओ डॉ. प्रशांत शर्मा, जनपद सीईओ सुश्री प्रति भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





