छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस की पहल : विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा, यातायात नियम और नशामुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

Advertisement

अंबिकापुर । विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 500 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



कार्यक्रम की शुरुआत 4 दिसंबर से की गई थी, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने साइबर जागरूकता, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम तथा यातायात नियमों जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित आकर्षक चित्र तैयार किए। इन कलाकृतियों को प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिससे विद्यार्थियों और आम नागरिकों को इन महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी एवं समझ विकसित करने का अवसर मिला। प्रदर्शनी स्थल पर सीखने और संवाद का सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।

प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों (CPS), नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (IPS) एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके द्वारा चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत संदेशों की सराहना की।



इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। उन्होंने भविष्य में ग्रामीण एवं अन्य जिलों में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता को सामाजिक मुद्दों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रतीक बताते हुए इसे एक प्रभावी जन-जागरूकता अभियान बताया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक स्तरों पर प्रतिभागियों का चयन किया गया। महाविद्यालय स्तर पर पल्लवी व्यापारी, विशाखा एवं मार्था मिंज, हाई स्कूल स्तर पर अक्षिता डबराल, अनुष्का सिंह एवं राधिका ठाकुर, मिडिल स्कूल स्तर पर स्वाथिल गुप्ता, काव्या केशरी एवं सार्थक गुप्ता को विजेता घोषित किया गया। चयनित विद्यार्थियों को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में साइबर वॉलंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन की व्यवस्थाओं, समन्वय एवं संचालन में अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, बसंत श्रीवास्तव एवं श्रुति तिवारी का योगदान रहा, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता दास एवं उप निरीक्षक श्री अभय तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों, स्थानीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, पी.जी. कॉलेज अंबिकापुर की एनसीसी इकाई तथा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर की एनएसएस इकाई का भी सहयोग रहा।

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक रचनात्मक मंच सिद्ध हुआ, बल्कि सामाजिक जागरूकता के संदेश को प्रभावी ढंग से जनमानस तक पहुंचाने में भी सफल रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button