सरकार तुहर टोकन ऐप (24 × 7 ) दिन खोल दिए

धरमजयगढ़- सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21 आबंटन धान व 3100 रु० दर से 15 नवम्बर से 31 जनवरी तक धान उपार्जन सहकारी समिति के द्वारा किसानो के धान खरीदी किया जा रहा है । पहले किसान को सप्ताह में एक दिन ऑनलाइन टोकन ( तूहर टोकन ) एप व ऑफलाइन से टोकन काटा जा रहा था । सरकार ने नियम में बदलाव करते व किसानो की सुविधा के लिए सप्ताह के प्रति दिन 24 × 7 याने 24 घंटे ऑनलाइन एप से टोकन काटने की सुविधा दिया गया है ।
टोकन में बदलाव प्रदेश के किसानों की सुविधा देने तूहर टोकन मोबाइल ऐप से टोकन काटने के लिए किसी निर्धारित समय की बाध्यता समाप्त कर दिया । किसान किसी भी समय 24 घंटे के अंदर अपनी सुविधा के अनुरूप टोकन बुक कर सकेंगे तथा किसान 13 जनवरी तक के लिए टोकन ले सकते हैं ।
15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होते ही सरकार द्वारा स्वयं किसानों को टोकन काटने की सुविधा मोबाइल एप से दी, किसानों को टोकन काटने का समय कम होने परेशानी हो रही थी । जिसे देखते हुए सरकार ने किसानों के हित में अब टोकन तूहर हाथ से 24 घंटे टोकन काटने की छूट दी है । जो प्रत्येक सहकारी समिति को आबंटित सीमा के भीतर किए जायेगे । धरमजयगढ़ T.S.S. के द्वारा सोमवार तक लगभाग 28 हजार किवंटल तथा दूर्गापूर धान उपार्जन केन्द्र में 13, हजार क्विंटल धान खरीदी हो चुका है ।
धान उठाव के लिए धरमजयगढ़ उपार्जन केंद्र में 15000 हजार क्विंटल डिलीवरी आर्डर ( D.O. ) कट चुका है तथा उठाव 10,000 क्विंटल हो चुका है । दुर्गापुर T.S.S. में उठाव नहीं होने के कारण परेशानी हो रहा है । धान उपार्जन केंद्र धरमजयगढ़ का प्रबंधन देवेंद्र पटेल नोडल अधिकारी अनिल सिंह व अन्य स्टाफ द्वारा व्यवस्था अच्छा किया हुआ है धान बेचने वालों किसानों को अभी तक कोई परेशानी नहीं हुआ है ।





