शहादत दिवस पर पत्रकार पवन शर्मा को अर्पित की गई श्रद्धांजलि, विधायक जगत माझी हुए शामिल

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के निर्भीक पत्रकार पवन शर्मा की 36वीं पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के पवन चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मनोहरपुर के विधायक जगत माझी भी शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शहीद पत्रकार पवन शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक जगत माझी ने कहा कि पवन शर्मा एक निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार थे, जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान पत्रकारिता जगत के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर 1989 को असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकार पवन शर्मा की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद वे पत्रकारिता जगत में शहीद के रूप में स्मरण किए जाते हैं।
कार्यक्रम में शहीद पत्रकार के अनुज राजेश शर्मा, शकील अंसारी, दीपक पान, रमेश बोदरा, अंबुज मुखी, तरुण मुखी, साजिद अनवर बबलू, शाहिद हुसैन लारा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





