होटल में फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला। 06 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9.20 बजे मेफेयर विश्व कप विलेज होटल में एक युवक द्वारा खुद को राष्ट्रपति भवन का एनएसजी कमांडो बताकर ठगी करने का मामला सामने आया। होटल के वरिष्ठ फ्रंट ऑफिस सुपरवाइजर कौशिक चक्रवर्ती (34 वर्ष), निवासी ग्राम पानपोष, थाना रघुनाथपल्ली, जिला सुंदरगढ़ ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी।
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अपना नाम बलोवड़ा साई शिवा (वास्तविक नाम – बोराडा सुदीर) बताया और होटल में एक सूट रूम बुक किया था। 06 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1.03 बजे जब वह होटल पहुंचा, तो अग्रिम भुगतान ₹9,344 के बारे में पूछे जाने पर उसने स्वयं को भारत के माननीय राष्ट्रपति का एनएसजी कमांडो बताया और नकली लेनदेन का सबूत दिखाया। इसके बाद वह कमरा नंबर 1111 में चला गया।
कुछ समय बाद होटल कर्मियों को भूपेंद्र राठौर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर, ताज विवांता होटल, जमशेदपुर (मोबाइल नंबर – 9070181333) का फोन आया। उन्होंने बताया कि यही व्यक्ति पहले उनके होटल में भी ठगी कर चुका है और बिल का भुगतान नहीं किया था। जब होटल स्टाफ ने लेनदेन की जांच की, तो भुगतान का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
इस पर होटल प्रबंधन ने ट्रैवल एजेंट गणेश जायसवाल की मदद से आरोपी को पकड़कर उदितनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी:
बोराडा सुदीर (25 वर्ष), पिता – लेफ्टिनेंट बोराडा श्रीनु, निवासी – जीसीएचबी, ओल्ड डेयरी फार्म, विसाका वैली स्कूल के पास, थाना – अरिलोवा, जिला – विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)।
जब्त सामग्री:
- दो जोड़ी चमड़े के जूते (काले व भूरे रंग के)
- पार्क एवेन्यू की दो फुल शर्ट (काली व सफेद)
- पार्क एवेन्यू ब्लेज़र
- सफेद रंग का इनर (गंजी)
- रेमंड ब्रांड की भूरी बेल्ट
- दो रे-बैन चश्मे (एक सुनहरे फ्रेम वाला, एक काले फ्रेम वाला)
- टाइटन एज आर्मी रंग की घड़ी
- एप्पल ईयरबड्स (सफेद रंग के)
- दो फेडरल बैंक डेबिट कार्ड
- एक स्टारबक्स कार्ड
- ₹700 नकद (₹500 व ₹200 के नोट)
- OPPO A59 5G मोबाइल फोन (IMEI: 868806062193512 / 868806062193504)
- दो आधार कार्ड की प्रतियां —
- बल्लावड़ा साई शिवा (3725 1739 9293)
- बोराडा सुदीर (2650 4611 2512)





