चेस अकादमी में प्रथम जिला वारियर्स रेपिड ओपन चेस चैंपियनशीप-2025 का उद्घाटन

अंडर-1 से अंडर 13 वर्ग के प्रतिभागियों का मैच जारी ,
शाम चार बजे पुरस्कार वितरण समारोह का होगा आयोजन
चक्रधरपुर । पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के तात्वाधान में चक्रधरपुर चेस अकादमी में रविवार को प्रथम जिला वारियर्स रेपिड ओपन चेस चैंपियनशीप-2025 का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम जिला शतंरज एसोसिएशन के सचिव बसंत खंडेलवाल ने विधिवत रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर चेस अकादमी के वरिष्ठ खिलाड़ी सह चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के पूर्व एसीएमएस डा. एस सोरेन सेरसा चेस अकादमी के चेस सचिव विश्वजीत चटर्जी उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। ओपन टू आल प्रतियोगिता में प्रत्येक स्पेल में 7-7 राउंड का मैच होगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 3 हजार सह ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार सह ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 15 सौ सह ट्रॉफी एवं चतुर्थ, पांचवा स्थान के लिए क्रमश: 12 सौ और एक हजार रुपया एवं ट्रॉफी के साथ साथ छठे से दशवें पुरस्कार के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। बेस्ट वुमेन में प्रथम पुरस्कार एक हजार सह ट्रॉफी पांचवे स्थान तक विजेताओं को ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।

चेस अकादमी में वर्तमान अंडर-7, 9, 11 और 13 वर्ग के सभी प्रतिभागियों का मैच जारी है। शाम चार बजे फायनल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता, उपविजेता सह अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आज के उद्घाटन समारोह में पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के सह सचिव सह प्रशिक्षक मनीष शर्मा, सेरसा चेस अकादमी के मुख्य कोच मनीदीप मुखी वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश कुमार, शत्रुघ्न सिंह, कमल देवनाथ सहित अकादमी एवं जिला शतरंज एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे।






