राजकुमार धर द्विवेदी की कविताओं का

आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण आज
रायपुर। आकाशवाणी केंद्र रायपुर की साहित्यिक पत्रिका ‘पल्लवी’ का प्रसारण 22 दिसंबर को सुबह साढ़े 8 बजे होगा। इसके तहत सुप्रसिद्ध कवि और पत्रकार राजकुमार धर द्विवेदी की कविताओं का प्रसारण किया जाएगा। इसके पहले भी इस कार्यक्रम में श्री द्विवेदी को सुअवसर मिलता रहा है।
रायपुर के अलावा भोपाल, रीवा, शहडोल और जबलपुर से भी उनकी कविताओं का प्रसारण हो चुका है। इसके साथ ही उनके कई नाटक रायपुर और रीवा केंद्र से प्रसारित हुए हैं, जो जनजागरूकता बढ़ाते हैं। इसी तरह उनकी कविताएं भी विसंगतियों पर प्रहार करती हैं। नशे के विरोध में श्री द्विवेदी विशेष रूप से लिखते हैं। इस बार उनके काव्य पाठ में राष्ट्रीय एकता, नशा उन्मूलन, वर्ष 2025 की विदाई और साहित्य पर कविताएं सुनने को मिलेंगी।
आकाशवाणी का यह विशेष प्रसारण आप अपने मोबाइल पर भी सुन सकते हैं। पत्रिका पल्लवी का संपादन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक प्रकाश उदय ने किया है। इस कार्यक्रम में आप डॉ. सुधीर शर्मा की वार्ता और सीमा पांडेय की कहानी भी सुन सकेंगे।





