कुसमी नगर में मीना बाजार (घिरा मेला) का निविदा आमंत्रित कराने कलेक्टर को पत्र

बलरामपुर । नगर पंचायत कुसमी में वार्षिक मीना बाजार (घिर्रा मेला) का निविदा आमंत्रित किए जाने कलेक्टर बलरामपुर को पत्र लिखा गया हैं। दरअसल नगर पंचायत कुसमी में उक्त आयोजन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने कि बु आ रही हैं। जिसके बाद उक्त कदम उठाए गए हैं।

कलेक्टर बलरामपुर को लिखें गए पत्र में उल्लेखित किया गया हैं कि नगर पंचायत कुसमी में लंबे समय से दिसंबर महीने में वार्षिक मीना बाजार (घिर्रा मेला) का आयोजन किया जाता हैं. जिस आयोजन के लिए कई वर्षों तक नगर पंचायत कुसमी कार्यालय द्वारा निविदा आमंत्रित की जाती रही गई हैं. तथा बीते तीन वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा निविदा आमंत्रित नहीं की जा रही हैं. बल्कि निजी जमीन पर उक्त मेले का आयोजन किए जाने हेतु नगर पंचायत कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के बाद नगर पंचायत में मनोरंजन शुल्क जमा कर आयोजन हेतु अनुमति अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय से लिया जाता हैं।
वहीं आगे उल्लेख हैं कि इस वर्ष भी नगर पंचायत कार्यालय में आयोजन हेतु कई फर्म के द्वारा आवेदन दिया गया हैं. किंतु नगर पंचायत कार्यालय कुसमी द्वारा न तो अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं और न ही निविदा आमंत्रित की जा रही हैं. बल्कि सक्रिय दलालों से बाते सामने आ रही हैं की गोपनीय तरीके से नगर में उक्त आयोजन के लिए ऐसे फर्म को तालासा जा रहा है जो अत्यधिक राशि देगा ऐसे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा तथा नगर पंचायत कुसमी से खुली बोली पर निविदा आमंत्रित नहीं किए जाने से निकाय मद को छति भी पहुंच रही हैं।
उक्त विषय को कलेक्टर के संज्ञान में लाकर नगर पंचायत कार्यालय कुसमी को मीना बाजार (घिर्रा मेला) के लिए खुली बोली निविदा आमंत्रित करने या नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा करने वाले फर्म भेड़ों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु दिशा निर्देश दिए जाने निवेदन किया गया हैं।






