ऑपरेशन शंखनाद : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौ तस्करों के चंगुल से 17 गौ वंश मुक्त, दो आरोपी जेल भेजे गए

जशपुर । गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत बीते दो दिनों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना दुलदुला एवं कुनकुरी क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 17 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है, वहीं दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत कार्रवाई
दिनांक 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर दुलदुला पुलिस ने सरहदी ग्राम बनगांव-बंगुरकेला के जंगल मार्ग में घेराबंदी कर कार्रवाई की। यहां तस्कर गौ वंशों को पैदल, बेरहमी से मारते-पीटते हुए उड़ीसा की ओर ले जा रहे थे। पुलिस को देख तस्करों ने भागने का प्रयास किया, जिसमें नरेंद्र यादव (44 वर्ष), निवासी रायडीह को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। आरोपी के कब्जे से 07 नग गौ वंश बरामद किए गए। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 व 10 के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।
थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत कार्रवाई
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को कुनकुरी पुलिस ने ग्राम पाकरकूद-बेहरा टोली मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 10 नग गौ वंश मुक्त कराए। इस दौरान मोहम्मद कासिम आलम उर्फ जुम्मन (36 वर्ष), निवासी लोधमा को हिरासत में लिया गया, जबकि एक अन्य तस्कर फरार हो गया। आरोपी गौ वंशों को झारखंड ले जाने की तैयारी में था, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसे भी संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बरामद सभी गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। दोनों मामलों में फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।





