गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

विधायक उत्तरी जांगड़े ने मंच से रखी रेल लाइन की मांग, सड़कों के निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन
गुरु घासीदास पुष्पवाटिका ज्ञान स्थली को सतनामी विकास परिषद के नाम किये जाने मांग रखी
लक्ष्मीनारायण लहरे
सारंगढ़। परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आज गुरु घासीदास पुष्प वाटिका ज्ञानस्थली, सारंगढ़ में भव्य एवं गरिमामय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सतनामी विकास परिषद के अध्यक्ष श्री बी.डी.भारद्वाज तथा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा,पूर्व विधायक डॉक्टर छबिलाल रात्रे,पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे,पूर्व विधायक केराबाई मनहर विशेष रूप से शामिल हुईं।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने मंच से उपस्थित अतिथियों एवं समाजजनों का “जय सतनाम, जय भीम” के गगनभेदी नारों के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी इस पावन ज्ञानस्थली में गुरु घासीदास जी की जयंती के साथ-साथ रजत जयंती समारोह मना रहे हैं। उन्होंने सतनामी समाज की वर्षों पुरानी मांग को रखते हुए कहा कि गुरु घासीदास पुष्प वाटिका ज्ञानस्थली को सतनामी विकास परिषद के नाम किया जाना चाहिए, जिससे इस स्थल का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को मंच से सारंगढ़ जिले की बहुप्रतीक्षित एवं जनहित से जुड़ी मांगों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद सारंगढ़ को जिला का दर्जा मिला है, जिससे क्षेत्रवासियों में विकास की नई उम्मीद जगी है। हालांकि, वर्षों से चली आ रही रायपुर–सारंगढ़–झारसुगुड़ा रेल लाइन की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री स्वयं चार बार सांसद रह चुके हैं, ऐसे में जनता को उनसे विशेष अपेक्षा है कि वे इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए ठोस पहल करेंगे।
इसके साथ ही विधायक ने सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार महत्वपूर्ण सड़कों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि इन सड़कों को पूर्व में स्वीकृति मिलने के साथ बजट में शामिल किया गया था, बावजूद इसके अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा एवं विकास की सौगात दी जाए।
विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि नवगठित सारंगढ़ जिले के समग्र विकास की जिम्मेदारी अब प्रदेश सरकार की है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले को विकास की नई दिशा और गति अवश्य मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए सत्य, अहिंसा और मानवता के संदेश आज भी समाज को समानता, सद्भाव और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सर्वांगीण विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,सतनामी विकास परिषद के पदाधिकारी, समाज के
अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार साथी,जिला प्रशासन तथा समाज के बड़ी संख्या में भाई-बहन उपस्थित रहे। समारोह श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।





