छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग बीजापुर थाना पामेड़ एवं सीआरपीएफ 228 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में 02 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार _भारी मात्रा में हथियार बरामद,
ब्रेकिंग बीजापुर थाना पामेड़ एवं सीआरपीएफ 228 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में 02 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार _भारी मात्रा में हथियार बरामद,

थाना पामेड़ एवं सीआरपीएफ 228 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा पोलमपल्ली क्षेत्र में नक्सल गश्त सर्चिंग एवं CASO ड्यूटी के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया,
1. वंजाम हुंगा, जनमिलिशिया सदस्य (पोलमपल्ली आरपीसी)
2. सोढ़ी नंदे जनमिलिशिया सदस्य (पोलमपल्ली आरपीसी)
गिरफ्तार माओवादी आरोपियों की निशानदेही पर पोलमपल्ली के जंगल से अवैध रूप से छुपाकर रखे गए 06 नग भरमार बंदूक बरामद ,
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना पामेड़ में वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.





