रावण दहन को लेकर गांव के दो संगठनों में बढ़ा विवाद

अलग अलग रावण दहन करने का निर्णय को लेकर हो न जाए अप्रिय घटना
कोरबा (पसान) – कोरबा जिला मुख्यालय से कोसो दूर पसान जो जीपीएम जिले को साझा करती है। जहा दशहरा का उत्सव विवादों में नजर आ रहा है। नवरात्रि के अंतिम दिन हवन पूजन के बाद दशहरा पर्व पूरे भारतवर्ष की तरह कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र पसान में भी बड़े धूम धाम से मनाया जाता है । दशहरे के इस पावन पर्व में पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पसान में भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जहां दूर सुदूर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग देखने आते है।
दो संगठनों के बीच टकराव होने से रावण दहन रात्रि में सुनियोजित तरीके से अप्रिय घटना को अंजाम देना तो कही मुख्य कारण नहीं
आपको बता दें कि हिंदू धर्म रक्षण संगठन और यज्ञ स्थल पसान एवं देवस्थानम बोर्ड दोनों संगठनों ने एक ही स्थान पर रावण दहन करने का दवा किया है। आयोजकों ने राजा लालमन सिंह सत्यमेव जयते स्टेडियम में कार्यक्रम की घोषणा की है। जिस वजह से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए हैं।
दोनों पक्षों के रावण के बनावट और ऊंचाई में अंतर
दोनों संगठनों ने रावण दहन के लिए अलग अलग आमंत्रण पत्र भी छपवाए हैं। हिंदू धर्म रक्षण संगठन का दावा है कि वे 51 फिट ऊंचे रावण का दहन करेंगे! जबकि यज्ञ स्थल पसान और देवस्थानम बोर्ड ने 31 फिट रावण दहन करने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में दोनों संगठनों ने प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन किया है।
लेकिन किसी भी पक्ष को आधिकारिक अनुमति नहीं मिला है।
प्रशासन कर सकता है हस्तक्षेप
इस विवाद की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन हस्तक्षेप कर सकता है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
बात रावण दहन का नहीं अपितु दो संगठनों के बीच हुए विवादों का है





