छत्तीसगढ़

सरगुजा रेंज आईजी दीपक कुमार झा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक — लंबित अपराध, एनडीपीएस एक्ट और गौव तस्करी पर सख्त निर्देश

Advertisement

अंबिकापुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) अंबिकापुर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था, लंबित अपराध प्रकरणों, लंबित शिकायतों, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों, गौव तस्करी और दोषमुक्ति प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए।

लंबित अपराधों पर सख्ती

आईजी ने रेंज जिलों के लंबित अपराध प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों की संख्या सरगुजा में 129, सूरजपुर में 33, बलरामपुर में 24, जशपुर में 102, कोरिया में 25 और एमसीबी में 43 पाई गई। कुल 356 लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि राजपत्रित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर गुणवत्तापूर्ण विवेचना करें और पेंडिंग मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।

एनडीपीएस मामलों पर कड़ी कार्रवाई

एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आईजी ने कहा कि जिले के राजपत्रित अधिकारी स्वयं नेतृत्व करते हुए सर्च और कुर्की की कार्रवाई करें। अपराधियों की संपत्ति जब्ती, वित्तीय जांच और अंतरराज्यीय गैंग व कोरियर कंपनियों पर कार्यवाही को सख्ती से अमल में लाया जाए। बाहरी राज्यों से प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई चैन पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए पीट-एनडीपीएस की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गौव तस्करी पर सख्त रुख

गौव तस्करी करने वालों के खिलाफ भी आईजी ने एंड-टू-एंड कार्रवाई पर जोर दिया। उन्होंने तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

दोषमुक्ति प्रकरणों की समीक्षा

बैठक में दोषमुक्ति के कुल 658 प्रकरणों पर गहन चर्चा की गई। आईजी ने कहा कि जिन मामलों में अग्रिम जमानत निरस्त होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उनमें त्वरित कार्रवाई की जाए। विवेचना में हुई त्रुटियों को सुधारने और अभियोजन अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र निपटारा करने पर बल दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों में झूठी शिकायत पाई जाती है, उनमें आरोपियों के खिलाफ अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए ताकि निर्दोष व्यक्तियों को झूठा फंसाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।

त्यौहारों के मद्देनज़र कड़े निर्देश

आईजी दीपक कुमार झा ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि जिलों में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखें। आदतन अपराधियों और गुंडा-बदमाशों की निगरानी करें, आसूचना संकलन को मजबूत करें और संदिग्धों पर तुरंत कार्रवाई करें। देर रात तक खुले होटल, ढाबे और दुकानों को समय पर बंद कराएं तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाएं।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

समीक्षा बैठक में उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत ठाकुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे, पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर सहित रेंज स्तरीय अभियोजन अधिकारी और कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button