छत्तीसगढ़
मुठभेड़ मे पांच दिनों तक फंसे रहे जवान, हेलीकाप्टर से निकाला गया
बीजापुर जिले में पिछले शुक्रवार कों के इलमिडी इलाके में मुठभेड़ के बाद 4 दिनों से बाढ़ में फंसे रहे ग्रेहाउंड्स के जवानों को रेस्क्यू बाहर निकाला गया.
तेलंगाना के पेनगुल नदी में आये बाढ़ में मुठभेड़ वापसी के दौरानफंस गए थे.बिना राशन और दैनिक उपयोगी के 3 दिनों से बाढ़ में फंसे रहे सुरक्षा बल.ग्रेहाउंड्स के जवान पांच दिन पहले ऑपरेशन के लिए बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर आए थे. लौटते समय खराब सड़क और बारिश के कारण जंगल में फंसे रहे. जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने जंगल में फंसे पुलिसकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर वाजेड पहुंचाया.बताया जा रहा हैं की करीब पांच दिनों से जंगल में रह रहे जवान स्वास्थ्य भी सही नहीं रहा. जिसके कारण सेना के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर कंधो पर लादकर बस तक ले जा रहे है.