झारसुगुड़ा राउरकेला होकर चलेगी पोदानौर बरौनी और धनबाद कोयंबटूर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

दुर्गापूजा दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने किया विशेष सप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की घोषणा
चक्रधरपुर । आगामी दुर्गा पूजा दशहरा दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर कई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इस क्रम में चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और इस्पात नगरी राउरकेला होकर पोदानौर बरौनी पोदानौर और कोयंबटूर धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 06055 पोदानौर बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पोदानौर से 11.50 बजे खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन यानि सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।
उसी प्रकार ट्रेन नम्बर 06056 बरौनी पोदानौर पूजा स्पेशल ट्रेन 9 सितंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार पोदानौर से 23.45 बजे खुलेगी और चौथे दिन शुक्रवार तड़के 03.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला में दिया गया है तथा यह राउरकेला नुआगांव, हटिया रांची मुरी और बोकारो स्टील सिटी होकर धनबाद जाएगी। वहीं ट्रेन नम्बर 06063 कोयंबटूर धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 5 सितम्बर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 11.50 बजे कोयंबटूर से खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।
उसी प्रकार ट्रेन नम्बर 06064 धनबाद कोयंबटूर पूजा स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर से 1 दिसंबर प्रत्येक सोमवार को 06.00 बजे धनबाद से खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन यानि बुधवार को 03.45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला रांची रेल मंडल के हटिया रांची मुरी बोकारो स्टील सिटी होकर धनबाद जाएगी। इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से पूजा के दौरान छुट्टियों में यात्रियों को विभिन्न शहरों में आने जाने में सहूलियत होगी।





