सन 2018 फरार आरोपी लच्छू राम कुमेटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर किया गया जेल दाखिल

बांगला पारा निवासी लच्छू राम कुमेटी सन 2018 से अपने पड़ोसी के साथ गंभीर मारपीट के मामले में फरार था, जिसे नारायणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रावघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया |
ज्ञात हो के आरोपी लच्छू राम कुमेटी अपने एक दोस्त रघुवीर कुमेटी के साथ मिलकर अपने पड़ोसी के साथ मारपीट की घटना में मुख्य आरोपी था। तब से वह पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के वो अपने निवास बंगलापारा आया हुआ है, पर पुलिस के दबिश देने से पहले वो फरार हो गया जिसे पिछा करते हुए थाना नारायणपुर स्टाफ में रावघाट में अपने हिरासत में ले कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
विदित हो के आरोपी लच्छू राम कुमेटी के खिलाफ थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 275/2018 धारा 294,323,506 भा.द.स के तहत मामला दर्ज था।
नारायणपुर पुलिस की सतर्कता एवं मुखबिर तंत्र की सक्रियता से यह कार्रवाई संभव हो सकी है।





