
बलरामपुर । सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण अंतर्गत आम जनता तक सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत सरनाडीह, महाराजगंज विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सबाग का दौरा किया।
उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुशासन तिहार के क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की मांग, शिकायतें और समस्याओं को पोर्टल में एंट्री कर संबंधित विभागों को भेजी जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने उपस्थित अधिकारियों से ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। कलेक्टर श्री कटारा ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।