भारतीय किसान संघ ने खाद उपलब्धता व मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आह्वान पर जिले के किसानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष रामनारायण राय के नेतृत्व में एडिशनल कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिरमौर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम संबोधित किया गया।

ज्ञापन में सहकारी समितियों में समय पर खाद उपलब्ध कराने, खाद्य माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कर कालाबाजारी रोकने, हाथियों द्वारा फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा शीघ्र दिलाने और अन्य बैंकों के केसीसी धारक किसानों को भी सहकारी समितियों से परमिट लिमिट में खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह ओट्टी, कमलेश कुमार राठौर, जिला कोषाध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष चूड़ामणि कैवर्त, भोला शंकर राठौर, तहसील मंत्री चंद्रभान सिंह मराबी, विशाल सिंह सर्राटी, जिला बीज प्रमुख चंदर लाल रैदास, मदन सिंह नायक, रविन्द्र सिंह मराबी, सुखदेव सिंह मसराम, मोतीराम पेंद्रो, माखन रजक, बीरेंद्र सिंह ओट्टी, निर्मल कुमार जायसवाल, हेम सिंह राठौर, फगनू लाल केवट, पुलस्त राठौर, कल्याण सिंह श्याम, कुंदन सिंह सरो, चेतन सिंह ओट्टी, कमलेश प्रसाद मराबी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक संक्षिप्त, अख़बार की हेडलाइन वाला संस्करण भी तैयार कर दूं ताकि यह पब्लिकेशन के लिए तुरंत इस्तेमाल हो सके?





