बीती रात दो सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल – एक छात्र समेत दो की गई जान

भिलाई। शहर में बीती रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पहली दुर्घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में, जबकि दूसरी घटना जामुल थाना क्षेत्र में हुई।
पहला हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे स्मृति नगर स्थित इंदु आईटी स्कूल के पास कुरुद रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार, सीसीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र सद्दान अली (24) अपने मित्र उत्तम पांडेय के साथ स्कूटी से कुरुद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में सामने से आ रही बाइक, जिस पर कुरुद निवासी रोहित बघेल और वासु ठाकुर सवार थे, ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सभी घायलों को तत्काल शंकराचार्य अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान सद्दान अली ने दम तोड़ दिया, वहीं उत्तम पांडेय की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया। बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
दूसरी दुर्घटना देर शाम जामुल क्षेत्र के एमपीईबी चौक के पास हुई। बाइक सवार करण सिंह अपने एक साथी के साथ सवार था, जब पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका साथी भी घायल हुआ है।




