संस्कार अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी – बने अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के सूरजपुर जिलाध्यक्ष

रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में संस्कार को मिली महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा और पटका से सम्मानित कर पदभार सौंपा गया
संस्कार ने समाज की सभी संस्थाओं को जताया आभार, युवा टीम 2025 की जल्द घोषणा का किया ऐलान
Surajpur | 3 अगस्त 2025
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रायपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह में सूरजपुर के संस्कार अग्रवाल को संगठन का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजधानी रायपुर स्थित सालासर बालाजी धाम, VIP रोड पर 27 और 28 जुलाई को आयोजित इस भव्य समारोह में संस्कार को मंच से अग्र कुल शिरोमणि श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा एवं पटका भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। संस्कार अग्रवाल को सम्मानित करने वालों में प्रांतीय युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन, चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल, महामंत्री अमर सुल्तानिया, संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महासचिव सुनील अग्रवाल (बॉबी) समेत कई प्रमुख नाम शामिल रहे।
समाज के प्रति जताया आभार, युवाओं को जोड़ने का लिया संकल्प
अपने सम्मान और नियुक्ति को लेकर संस्कार अग्रवाल ने कहा— “एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं पूरे छत्तीसगढ़ अग्र समाज, सूरजपुर और सरगुजा संभाग की अग्र संस्थाओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।” उन्होंने बताया कि वे जिला स्तर पर युवाओं की प्रभावी टीम गठित करेंगे और सभी स्थानों का दौरा कर समाज को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
संस्कार ने अग्रवाल सभा सूरजपुर, मारवाड़ी युवा मंच सूरजपुर, अग्रसेन समिति सूरजपुर समेत सभी सामाजिक संगठनों के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी राहुल अग्रवाल (टिंकू), अंशुल गोयल (बिश्रामपुर), अंकुर अग्रवाल, गौरीश जिंदल, सुमित मित्तल, अमित अग्रवाल चौधरी (रायपुर), आकाश अग्रवाल (राजपुर) सहित अनेक युवाओं का विशेष आभार जताया।
2025 में बनेगी नई युवा टीम, समाजिक और धार्मिक कार्यों में होगी अग्रणी भागीदारी
संस्कार अग्रवाल ने बताया कि वे जल्द ही युवा कार्यकारिणी 2025 की घोषणा करेंगे, जो सामाजिक सरोकारों, धार्मिक आयोजनों और समाज के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। उनकी इस नियुक्ति से सूरजपुर और सरगुजा संभाग के युवा वर्ग में उत्साह का माहौल है।




