ट्रक ड्राइवर से हैवानियत: तांबा-पीतल ढोने का दबाव, मना करने पर फार्महाउस में नंगा कर बेल्ट-डंडों से पीटा, पेशाब किया, फिरौती मांगी

जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के चालक को बंधक बनाकर की गई दरिंदगी, वीडियो कॉल पर की गई मारपीट, फिर तेलंगाना ले जाकर दोबारा पिटाई के बाद जंगल में फेंका
📅 3 अगस्त 2025, शनिवार | जगदलपुर
बेहद अमानवीय हरकत का हुआ खुलासा
जगदलपुर में एक ट्रक ड्राइवर के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। पीड़ित चालक ने बोधघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कबाड़ कारोबारी नितिन साहू ने उस पर अवैध रूप से तांबा और पीतल सप्लाई करने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया, तो उसे फार्महाउस ले जाकर नग्न कर दिया गया और फिर उसे डंडों व बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया।
तीन घंटे तक नचाया, पिटाई के बाद की शर्मनाक हरकत
पीड़ित का आरोप है कि उसे लगातार तीन घंटे तक नचाया गया, पीटा गया और फिर उसके ऊपर पेशाब किया गया, जो पूरी घटना को और भी शर्मनाक बना देता है। इस पूरी घटना के दौरान, आरोपी ने उसके रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर मारपीट लाइव दिखाई और फिरौती की मांग भी की।
वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर की FIR
ड्राइवर के रिश्तेदार ने समझदारी दिखाते हुए उस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और तत्काल बोधघाट थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने पुष्टि की कि वीडियो साक्ष्य के आधार पर नितिन साहू और आयुष राजपूत नामक दो आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है।
हैदराबाद ले जाकर दोबारा की पिटाई, जंगल में छोड़ा
पीड़ित का दावा है कि इसके बाद आरोपियों ने उसे जबरदस्ती हैदराबाद (तेलंगाना) ले जाकर फिर से उसकी निर्ममता से पिटाई की, और फिर उसे जंगल में फेंक दिया। किसी तरह जान बचाकर वह उत्तर प्रदेश पहुंचा, जहां तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। स्वस्थ होने के बाद वह जगदलपुर लौटा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।





