बड़काटोली में आंगनबाड़ी केंद्र की निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने छत ढलाई रुकवाई

सूंदरगढ़ जिले के नुआगाँव प्रखंड अंतर्गत बारीलेप्टा पंचायत के बड़काटोली में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के बगल में बन रही इस इमारत की छत ढलाई का कार्य आज प्रस्तावित था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए काम रुकवा दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण स्थल पर आज छत ढलाई के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं और मजदूर भी मौजूद थे, लेकिन जब लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताई, तो कार्य रोकना पड़ा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण स्थल पर किसी प्रकार की जानकारी का फलक नहीं लगाया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कार्य किस विभाग या एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है। इससे लोगों को संदेह हो रहा है कि निर्माण की जानकारियाँ जानबूझकर छिपाई जा रही हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अब तक किसी भी उच्चाधिकारी को मौके का निरीक्षण करते नहीं देखा गया है। निर्माणाधीन इमारत की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने बताया कि अंदर बन रही रसोई की एक दीवार पहले ही गिर चुकी है, जबकि एक अन्य दीवार में दरार आ चुकी है।
ग्रामीणों की मांग है कि जब तक संबंधित विभाग द्वारा पूरी तरह से जाँच नहीं की जाती और निर्माण में पारदर्शिता नहीं लाई जाती, तब तक निर्माण कार्य को आगे नहीं बढ़ाया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस इमारत को बिना पर्याप्त निरीक्षण और गुणवत्ता जांच के पूरा किया गया, तो भविष्य में यह किसी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।





