ईडी ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर दी विस्तृत जानकारी, शराब घोटाले में 16.70 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि बघेल ने इस घोटाले के जरिए करीब 16 करोड़ 70 लाख रुपये की अवैध कमीशन प्राप्त की थी।
ईडी सूत्रों के अनुसार, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद उसे मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उसकी रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह करेगी ताकि पूछताछ को आगे बढ़ाया जा सके और घोटाले से जुड़ी अन्य कड़ियों को जोड़ा जा सके।
इस कार्रवाई को राज्य में चल रहे शराब घोटाले की जांच में एक अहम मोड़ माना जा रहा है। ईडी का कहना है कि इस घोटाले में और भी कई प्रभावशाली नामों के सामने आने की संभावना है। एजेंसी मामले की परत-दर-परत जांच में जुटी हुई है।





