छत्तीसगढ़

क्षेत्र में रोजगार मुहैया करा पलायन रोकना मेरी प्राथमिकता : जगत माझी

Advertisement

-मनोहरपुर में महिला समूहों के बीच पत्तल-दोना उत्पादन इकाई का हुआ उद्घाटन, 16 समूह की सैकड़ों महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के नन्दपुर पंचायत सचिवालय में सारंडा वन प्रमंडल एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में पत्तल-दोना उत्पादन इकाई का उद्घाटन विधायक जगत माझी ने किया। प्रथम चरण में 16 महिला समूहों के बीच पत्तल-दोना मशीन का वितरण किया गया। जबकि और 40 मशीन समूहों के बीच वितरण की योजना है। इकाई उद्घाटन के बाद प्रखंड की सैकड़ों महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी। गौरतलब हो कि विधायक जगत माझी के पहल पर वन विभाग ने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रही हैं।

उद्घाटन के मौके पर महिला समूह ने मशीन से दोना और पत्तल का निर्माण करा दिखाया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी तो परिवार और समाज सशक्त बनेगा। उन्होंने बताया क्षेत्र के हर परिवार को रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है, ताकि पलायन पर रोक लग सकें। घर और गांव स्तर पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराया जाए तो बेहतर होगा, क्योंकि महिलाएं परिवार संभालने के साथ अपने कार्य भी कर सकेंगी।

उन्होंने जंगल को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करते हुए कहा जंगल से हमें रोजगार मिल सकता हैं। जंगल को कटने और जलने से बचाना है। विधायक ने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए होर्डिंग्स लगाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी रामनंदन राम, पत्तल मशीन के आविष्कारक जोगिंदर पात्रा, झामुमो नेता अकबर खान, बंधना उरांव, बहादुर मुर्मू, विक्रम सिंह, मोहम्मद उमर, बबलू खान समेत विभिन्न महिला समूहों की सैकड़ों महिलाएं, वन विभाग एवं जेएसएलपीएस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button