धान के बारदाने अल्टा पलटी हमाली के पैसे वापस दिलाने के संबंध में पसान एवं लैगा क्षेत्र के किसानों ने किया कलेक्टर जनदर्शन मे शिकायत

मामला पसान क्षेत्र का है जहां पर किसानों से धान खरीदी के दौरान अलटा पलटी का हमाली के नाम पर प्रबंधक प्रदीप अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा पैसा ₹10 प्रतिबोरी लिया जाता है किसानों ने आदिवासी सेवा सहकारी समिति पसान के प्रबंधक प्रदीप अग्रवाल के द्वारा किसानों को धोखे में रखकर धान खरीदी के नाम पर अलटा पलटी के नाम पर प्रतिबोरी 10 रुपए लेने एवं बाद में उसे पैसे को वापस कर देने के संबंध में धोखाधड़ी करने हेतु कलेक्टर कोरबा के पास शिकायत किया है किया है किसानों ने बताया कि हर साल प्रबंधक के द्वारा धान के खरीदी के लिए प्रतिबोरी पैसे की वसूली की जाती है एवं किसानों को कहा जाता है
कि जब हमाली का पैसा आएगा तब आप सभी को वापस कर दिए जाएगा पर एक भी किसानों का पैसा वापस नहीं हुआ जिसके हेतु आज समस्त क्षेत्र के किसान पसान एवं लैगा क्षेत्र के किसान खोडरी खमरिया शाढामार बैरा बलबहरा पसान सभी क्षेत्रों में किसानों ने मिलकर एक साथ कलेक्टर कोरबा एवं उपपंजियक सहकारी संस्था कोरबा पर शिकायत की किसानो की मांग है कि उनके धान अलटा पलटी और हमाली के पैसा किसानों के अकाउंट में सीधे उनके प्रति बोरे के हिसाब से उन तक पहुंचे कलेक्टर साहब एवं उपपंजियक महोदया ने विश्वास दिलाया है कि किसानों के हक का पैसा उन्हें दिलाया जाएगा एवं प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा किसानों को विश्वास दिलाया गया है जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण पसान क्षेत्र में इस तरह का कार्य होता रहा है जिसके हेतु आज किसानों ने मांग उठाई है किसानों को कहना है कि पुराना पैसा वापस हो और आगामी किसी भी तरीके से धान के नाम में उसूली बंद हो
इस वर्ष 70000 कुटंल के लगभग धान की खरीदी की गई है जिसके होते प्रति बोरी के ₹10 के हिसाब से 21 लाख के लगभग किसानों को वापस किया जाना है पुराने सालों का आंकड़ा जोड़ लें तो यह वसुली करोड़ों रुपए की हो जाती है अब देखना यह दिलचस्प हो गया क्या किसानों को न्याय मिल पाता है पर किसानों के द्वारा इस तरह की किसानों के सम्मान एवं अधिकार के लिए की जारी लड़ाई किसानो की रक्षा के लिए सराहनीय कदम है