नारायणपुर में IED ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई: चार नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, ट्रक चालक को हुआ था गंभीर घायल

नारायणपुर। कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आकर एक ट्रक चालक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना में पुलिस ने चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोहकामेटा पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जो नक्सल गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
घटना का विवरण:
दिनांक 07 अप्रैल 2025 को ग्राम कुतुल और बेडमाकोटी मार्ग पर नक्सलियों ने सुरक्षा बल को नुकसान पहुँचाने की नीयत से आईईडी विस्फोटक लगाया था। इस विस्फोट में ग्राम सोनाबल (जिला कोंडागांव) निवासी ट्रक चालक संतोष पोयाम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी:
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कोड़तामरका में कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। डीआरजी की टीम ने मौके पर पहुँचकर लच्छू, लाली, कोसा और मालू नामक चार संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने न केवल आरोप स्वीकार किया, बल्कि यह भी बताया कि वे विगत पांच वर्षों से कुतुल आरपीसी के मिलिशिया नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं।
आरोपियों ने कबूला जुर्म:
2020 से सक्रिय रूप से नक्सली संगठन से जुड़े रहना
ग्रामीणों को माओवादी विचारधारा से जोड़ना
पुलिस की गतिविधियों पर रेकी करना
सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने में सहयोग देना
घटना के दिन माओवादी कमांडर रतन और वेशु के निर्देश पर बम लगाने की बात स्वीकार की
गिरफ्तार आरोपी:
1. लच्छूराम उर्फ भास्कर (44 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
2. लाली उर्फ मलेश (29 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
3. कोसा उर्फ अनिल (40 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
4. मालू उर्फ दिनेश (25 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
चारों आरोपियों को 8 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आपराधिक प्रकरण:
प्रकरण पर थाना कोहकामेटा में अपराध क्रमांक 10/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 109, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 5, तथा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 10, 13(1), 16, 20, 38(2), 39(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की सख्ती से नक्सल नेटवर्क में हलचल:
इस कार्रवाई से माओवादी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज़ी से जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नक्सली गतिविधियों या संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





