मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, समयबद्ध जुलूस और भाईचारे की अपील

राजगांगपुर। आगामी 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर बीजू पटनायक कल्याण मंडपम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुंदरगढ़ एसपी पीयूष दिबाकर ने की। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और 9 अखाड़ा टोलियों के सदस्य उपस्थित रहे।
डीएसपी मनोरंजन प्रधान ने बैठक की शुरुआत में सभी अधिकारियों का परिचय कराया और जुलूस को निर्धारित समयसीमा में निकालने की बात कही। एडिशनल एसपी (डीएवी) महेंद्र नाथ मुर्मू ने सभी अखाड़ों से निर्धारित रूट और समय का पालन करने की अपील की।
एसपी पीयूष दिबाकर ने सभी से आपसी भाईचारे, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ टिप्पणी से बचने की भी सलाह दी। साथ ही कहा कि जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकाला जाए और समय पर समाप्त हो।
बैठक के अंत में एडिशनल एसपी शांति नूतन सामद, एसडीपीओ बिभूति भूषण भोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। थाने के प्रभारी विजय कुमार दाश सहित पुलिस बल भी बैठक में उपस्थित था।
वहीं, मुख्य अखाड़ा अध्यक्ष एमडी आरिफ, मुस्लिम पंचायत संपादक एमडी मसूद और फईम अख्तर ने ईदगाह मोहल्ला से मिलन टॉकीज तक सड़क की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए जुलूस के बहिष्कार की चेतावनी दी।