एनआईटी राउरकेला का 22वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 2065 विद्यार्थियों को डिग्री, डिजिटल इंडिया पहल के तहत डिजिलॉकर सुविधा की शुरुआत

राउरकेला । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) राउरकेला ने शुक्रवार को अपने 22वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया। इस समारोह में कुल 2065 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें 457 छात्राएं और 1608 छात्र शामिल हैं। खास बात यह रही कि इस बार सभी छात्रों को डिजिटल डिग्री और प्रमाणपत्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री उदय ए. काओले रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा सिर्फ ज्ञान का साधन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और समाज को लौटाने का अवसर है।”
एनआईटी राउरकेला के निदेशक प्रो. के. उमामहेश्वर राव ने समारोह में संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “संस्थान ने 2024 में 26 पेटेंट प्राप्त किए हैं, और इसे पीएआईआर कार्यक्रम में देश के एकमात्र एनआईटी के रूप में ‘हब इंस्टीट्यूशन’ चुना गया है। साथ ही एनआईटी राउरकेला को टीएचई एशिया रैंकिंग में इंजीनियरिंग श्रेणी में 19वां और एनआईटी में पहला स्थान मिला है।”
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें नवाचार, अनुकूलन और मूल्यों के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा दी।
डिजिटल इंडिया की ओर एक कदम और
दीक्षांत समारोह के प्रभारी प्रो. सिबा शंकर महापात्रा ने बताया कि इस वर्ष से विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी के साथ-साथ डिजिलॉकर के ज़रिए डिजिटल डिग्री और ट्रांसक्रिप्ट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे प्रमाणपत्रों की सुरक्षा और उपयोगिता दोनों बढ़ेगी।
इस वर्ष विभिन्न कोर्सों से डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी:
B.Tech – 1061
B.Arch – 21
B.Tech-M.Tech डुअल डिग्री – 39
इंटीग्रेटेड M.Sc (5 वर्षीय) – 68
M.Sc – 180
MA – 6
MBA – 43
M.Tech – 469
M.Tech (रिसर्च) – 1
Ph.D – 177
विद्यार्थियों में 457 छात्राएं थीं, जो कुल संख्या का 22% से अधिक हैं – यह संस्थान में लैंगिक संतुलन की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।
अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति:
इस दीक्षांत समारोह में 93 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी भी स्नातक बने, जिनमें अमेरिका, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका से विद्यार्थी शामिल हैं।
स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची:
इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल (B.Tech/B.Arch) – स्वयंशा राउतरे
सर्वश्रेष्ठ पोस्टग्रेजुएट (M.Tech) – वर्षा बर्नाली दास
सर्वश्रेष्ठ पोस्टग्रेजुएट (MBA) – सत्यजीत साहू
सर्वश्रेष्ठ पोस्टग्रेजुएट (इंटीग्रेटेड M.Sc) – प्रणय साहू
सर्वश्रेष्ठ पोस्टग्रेजुएट (2 वर्षीय M.Sc और MA) – आकाश देवगन
सर्वश्रेष्ठ पोस्टग्रेजुएट (डुअल डिग्री) – इंजी. इस्तारी उदय किरण
सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट (M.Tech और डुअल डिग्री) – वागाशिया रोमिनकुमार अश्विनभाई
सर्वश्रेष्ठ अंडरग्रेजुएट प्रोजेक्ट (B.Tech/B.Arch) – शिशिर खनाल
विशिष्ट पूर्व विद्यार्थी सम्मान:
चार पूर्व विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशिष्ट पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया, जिसमें शिक्षा, उद्योग, सार्वजनिक जीवन और संस्थान विकास जैसे क्षेत्र शामिल रहे।
एनआईटी राउरकेला ने अपने 22वें दीक्षांत समारोह के साथ न केवल उच्च शिक्षा में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि डिजिटल युग के अनुरूप कदम उठाते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प भी दोहराया।




