चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 309 में हुआ एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम का सफल ट्रायल

8 में से तीन कम्पनियां हुई शामिल
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल में एलिफेंट कॉरिडोर रेल खंडों में हाथियों को ट्रेन के चेपट में आने से रोकने के लिए ए आई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम अत्याधुनिक उपकरण लगाने के लिए टेंडर डाले 8 कम्पनियों में उपस्थित हुए 3 कम्पनियों ने हाथियों के साथ अपना ट्रायल दिया।

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित पोल संख्या 309 परिसर में देर शाम तक चले इस ट्रायल में भाग लेने वाले कंपनियों में नोएडा के जेएमवी कंपनी , मुम्बई के हिंद डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड और पैनोरमा कोलकाता की कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए। तीनों कंपनियों की और से कई चरण में सिलसिलेवार ढंग से अपना।

अपना ट्रायल दिया गया। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीएसटीई एन एम दास, सीएसटीई प्रोजेक्ट बी के पटेल, डिप्टी सीएसटीई प्रोजेक्ट सहित मंडल के बड़ी संख्या में विभगीय कर्मी शामिल हुए। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चक्रधरपुर आरपीएफ , जीआरपी और तमाम विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित हुए ट्रायल में जो कम्पनी इस सफल घोषित किया जाएगा या सिस्टम को सही क्रियान्वयन्व करने में खरा उतरेगा उस कंपनी को इस काम का ठेका दिया जाएगा।

लगभग 17 करोड़ रुपए इस परियोजना के सफल निरूपण के लिए गुजरात के जामनगर स्थित अनंत अम्बानी के वनतारा अभ्यारण के सहयोग से इसका ट्रायल किया जा रहा है। ए आई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम के लिए कोलकाता के पैनोरमा , जेएमवी नोएडा और हिंद डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई सहित 8 कंपनियों ने इसका टेंडर डाला था।
शनिवार को इसका ट्रायल किया जाना था लेकिन हाथियों के चक्रधरपुर देर रात लगभग 10 बजे पहुंचने के कारण शनिवार को इसका ट्रायल नहीं हो पाया और रविवार को इसका सफल ट्रायल किया गया।

वनतारा अभयारण से पहुंचे थे 23 कर्मी एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम के ट्रायल के लिए वनतारा अभयारण से दो हाथियों के साथ महावत सहित कुल 23 कर्मी दो वातानुकूलित एनिमल एम्बुलेंस और वाहनों के साथ चक्रधरपुर पहुंचे थे। उत्तरप्रेश के एक रेल मंडल में इसका ट्रायल किए जाने के बाद हाथियों एवं अभयारण कर्मियों का यह दल चक्रधरपुर पहुंचा था।

इन रेल खंडों में लगेंगे एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम चक्रधरपुर रेल मंडल के एलिफेंट कॉरिडोर के रूप में पहचाने जाने वाले बागडीह धूतरा ,महादेवशाल जराइकेला और कुनकी चांडिल के बीच यह उपकरण लगाया जाएगा। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीएसटीई प्रोजेक्ट बी के पटेल ने कहा कि देश में वन्य प्राणियों को बचाने और चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथियों को ट्रेनों के चपेट में आने से बचाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल की और साकारात्मक पहल की जा रही है।
जिसका सहयोग जामनगर स्थित अनंत अम्बानी के वनतारा अभ्यारण से लिया जा रहा है। इस अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण को लगाने एवं इसका सफल ट्रायल के लिए वनतारा अभ्यारण के द्वारा प्रशिक्षित दो हाथी मुहैया कराया गया है।
क्या है ए आई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम रेल पटरी में सिग्नल सिस्टम फाइबर ऑप्टिकल से जुड़ा हुआ है। इस ए आई सिस्टम के लगने से रेलपटरी के 150 मीटर पहले ही किसी भारी या विशाल वस्तु के गतिविधि की जानकारी कंट्रोलर को हो जाएगी। अब इस एआई डिवाइस के लगने से हाथियों को रेल पटरी के 150 मीटर पहले ही रोका जा सकेगा। इस संबंध में पैनोरमा कोलकाता के प्रतिनिधि दोदोदल चट्टोपाध्याय ने कहा कि एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम आर्टिफिशियल इंलीजेंस तकनीकी युक्त हैं।
इस सिस्टम से पटरी के 150 मीटर के पहले किसी भारी वाहन, बस ट्रक या जंगली जानवर यथा हाथी जैसे विशाकाय वन्य प्राणी के पहुंचने या उपस्थित होने पर कंट्रोल में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इसके संकेत आसानी से प्राप्त होंगें। कंट्रोल में इस संकेत के प्राप्त होने पर कंट्रोल के जरिए लोको पायलट को इसकी जानकारी दी जाएगी जिससे लोको पायलट को ट्रेन की गति कम करने या ट्रेन को रोकने में सफलता मिलेगी। और हाथियों को ट्रेन के चपेट में आने से आसानी से बचाया जा सकता है।





