दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर राउरकेला में विजय उत्सव

राउरकेला । दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत से पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल है। इसी खुशी में पानपोस संगठनात्मक जिले की ओर से राउरकेला के सेक्टर-19, आमबागोन स्ट्रीट में शाम 6:30 बजे विजय उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक ने किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच तीर चलाए, लड्डू बांटे और जमकर जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा गया।
इस कार्यक्रम में रघुनाथपल्ली के विधायक दुर्गा चरण तांती, पूर्व विधायक शंकर ओराम, सरोज दास, व्रंबर बेहरा, मल्लय महापात्रा, प्रमिला दास, अशोक लेंका, आशा नायडू, अजय कंसारी, प्रबल रंजन बारिक, गुरविंदर सिंह, अक्षय दाश, जितेन मोहंती, दिगोबिंद दास, केदार मोहंती, मनोज पटनायक, सत्या पटनायक, सूर्या साहू, प्रशांत कुमार पांडा, श्रीकांत पाढ़ी, कैलाश तांती, विनम्रता बाग, गौतम बाड़ा, आइडल राऊत, अनंत दास, हेमंत जेना, हिरोज रॉय, शेख मुजाहिद, सुदाम साहू, राजेश प्रसाद, हमीराम रॉय, दुर्गा पटनायक, बलराम समदी, गादु वाघ, रीता सिंह और दुर्गी साहू सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिला प्रवक्ता गंगाधर दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम में ज्यातरमयी षाड़ंगी, पंडिता महंत,