Uncategorized

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान

आज कुल 21 एजेंडे बैठक में रखे गए थे उनमें से 20 एजेंडों पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी

कैबिनेट ने फसलों को MSP पर खरीद के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

कैबिनेट ने रागी, सोयाबीन, काला सीड,जूट,खोपरा, मूंग,नाइजरसीड, सूरजमुखी, जौ, मक्का और ज्वार की खरीद को एमएसपी पर मंज़ूरी दी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पड़ोसी राज्यों की सरकारों से भी की अपील

किसानों के हित में आगे आकर वो भी कुछ फ़सलों की MSP पर करें खरीद

कैबिनेट ने राज्य में आबियाना को खत्म करने की दी मंज़ूरी

1 अप्रैल, 2024 से किसानों से नहीं लिया जाएगा आबियाना, आबियाना का पिछला बकाया लगभग 140 करोड़ रुपये भी माफ

हरियाणा राज्य में पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को क्रीमीलेयर से बाहर रखने संबंधी मानदंडों के प्रस्ताव को ex-post facto दी स्वीकृति

मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया

हरियाणा धोलीदार, बूटीमार, भोंडेदार एवं मुकररीदार (स्वामित्व अधिकारों का निहित होना) नियम, 2011 में संशोधन को मंजूरी दी

संशोधन के बाद, धोलीदार, बूटीमार, भोंडेदार एवं मुकररीदार या उनके हित-उत्तराधिकारी, जिनका 20 वर्ष की समय सीमा पूरी हो गई है, वे अब मालिकाना हक के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं

कैबिनेट में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में संशोधन को मंज़ूरी दी

शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने वाले आवेदकों को किस्त देने में होगी आसानी

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार को भी आज कैबिनेट ने दी मंज़ूरी

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button