मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर में लेंगे समीक्षा बैठक, रायपुर में पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोहों में करेंगे शिरकत

रायपुर । मुख्यमंत्री आज बुधवार को बस्तर और रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सुबह 9:20 बजे वे सर्किट हाउस, जगदलपुर से प्रस्थान कर 9:25 बजे जिला कार्यालय, बस्तर पहुँचेंगे।
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
दोपहर 1:10 बजे मुख्यमंत्री जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2:15 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुँचेंगे
और 2:25 बजे बी.टी.आई ग्राउण्ड, शंकर नगर, रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 3:10 बजे उद्योग भवन, रिंग रोड नं. 1, तेलीबांधा में छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
3:55 बजे वे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, जी.ई. रोड पहुँचेंगे, जहाँ साहित्य अकादमी और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के नवाचार अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
शाम 4:45 बजे रायगढ़ बाड़ा, सिविल लाइंस में छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
इसके बाद 5:20 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर दिन का शेष समय आरक्षित रहेगा।