वार्ड क्रमांक 4 की जनता वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित, पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान ने की ऑनलाइन मांग

धरमजयगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले तुर्रा पारा स्थित वार्ड क्रमांक 4 की स्थिति बीते दस वर्षों से अत्यंत दयनीय बनी हुई है। इस वार्ड की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
वार्ड की सड़कों और नालियों की हालत जर्जर हो चुकी है। गंदे पानी की निकासी के लिए समुचित नाली व्यवस्था नहीं है। लगभग दस वर्ष पूर्व निर्मित सीसी रोड पूरी तरह टूट चुका है, वहीं नालियों के ऊपर लगे स्लैब भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। क्षेत्र में लगे बोरिंग लंबे समय से बंद पड़े हैं, और पानी की टंकी भी जर्जर अवस्था में है। विद्युत खंभों का विस्तार नहीं हुआ है, जिससे कई स्थानों पर अंधेरा बना रहता है।
वार्ड की पहचान कहे जाने वाले शिव मंदिर और तुर्रा कुआं का भी उन्नयन एवं जीर्णोद्धार वर्षों से लंबित है। इसके अतिरिक्त, सारथी समाज के लिए कोई सामुदायिक भवन उपलब्ध नहीं है, न ही बच्चों के खेलने के लिए बाल उद्यान है। आंगनबाड़ी भवन भी मरम्मत और विकास की आवश्यकता महसूस कर रहा है।
इन सभी समस्याओं के समाधान और वार्ड के समग्र विकास की दिशा में कदम उठाते हुए वार्ड की नव-निर्वाचित पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान ने शासन से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रैन बसेरा और वार्डवासियों की निजी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधा विस्तार की ऑनलाइन मांग की है।
उन्होंने यह मांग हाल ही में आयोजित सुशासन तिहार शिविर के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखी है, जिससे वार्ड क्रमांक 4 को उसका वाजिब हक और सुविधाएं मिल सकें।