
छत्तीसगढ़। माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साज़िश को जवानों ने सतर्कता और सूझबूझ से नाकाम कर दिया। कोबरा 204 बटालियन की टीम ने जेटीएफ कैंप भीमाराम से एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकले दौरान 4 प्रेशर IED बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
कोबरा 204 की टीम, जेटीएफ कैम्प भीमाराम से पुसगुफा की ओर निकली थी। एरिया डॉमिनेशन (AD) ड्यूटी के दौरान जब टीम कैंप से करीब 2 किमी दूर पहुँची, तो बीयर बॉटल में फिट किए गए चार प्रेशर IED मिले। माओवादियों ने इन्हें ग्रामीण इलाकों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छिपाकर रखा था।
बम निरोधक दस्ते (BD टीम) ने मौके पर पहुंचकर अत्यंत सावधानी के साथ इन विस्फोटकों को निष्क्रिय किया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे क्षेत्र में राहत का माहौल है।
सुरक्षा बलों की सजगता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।